नई दिल्ली: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से शाही जीत के साथ भारतीय युवाओं ने अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीत लिया है. इस जीत के बाद टीम के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ टीम सपोर्ट स्टाफ और कोच राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ की जा रही है.


भारत के अलावा अब पाकिस्तान भी राहुल द्रविड़ की तारीफ कर रहा है और उनको लेकर एक ऐसी बात भी कही है जो पहले नज़र में नहीं आया. पाकिस्तान टीम के मैनेजनर नदीम खान ने बताया कि जब भारतीय फैंस और टीम सेमीफाइनल में जीत का जश्न मनाने में व्यस्थ थे. तब भारतीय कोच राहुल द्रविड़ पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में गए और उनके युवा खिलाड़ियों की हौसलाअफज़ाई की.


पाकिस्तानी टेस्ट टीम के सदस्य के तौर पर 1999 में भारत का दौरा करने वाले नदीम ने कोच राहुल द्रविड़ के उनके ड्रेसिंग रूम में आकर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करने की तारीफ की.


नदीम ने कहा, ‘‘द्रविड़ के इस कदम से हमारी नजर में उनका कद और बढ़ गया.’’ राहुल द्रविड़ क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम हैं और पाकिस्तान टीम के युवाओं की हौंसलाअफज़ाई करने से उनका हौंसला बड़ेगा.


भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को 203 रनों से करारी शिकस्त देकर मुकाबला अपने नाम किया है. इस मैच में शुबमन गिल ने शानदार शतक लगाकर टीम को 272 रनों का स्कोर दिया था. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 69 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.


भारत के लिए इशान पोरेल ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए पड़ोसी मुल्क के 4 विकेट चटका दिए थे, उनके अलावा शिवा सिंह और रियान पराग ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए थे.


राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताब अपने नाम किया है.