Rahul Dravid on Axar Patel: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को 49 रन से शिकस्त मिली. इस शिकस्त का बड़ा कारण खराब गेंदबाजी रही. इस मैच में भारत के लिए फॉर्म में चल रहे स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी दी गई. वहीं मैच में मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के हेड ओच राहुल द्रविड़ से अक्षर को लेकर सवाल किया जिसपर द्रविड़ ने करारा जवाब दिया.


द्रविड़ ने दिया करारा जवाब
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अक्षर पटेल को एक ओवर गेंदबाजी दी गई सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैच-अप महत्वपूर्ण हैं और वह हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. अकेले गेंदबाज की क्वालिटी का समर्थन करने से भी ज्यादा मैच-अप का महत्व होता है. यह आपके लिए है कि आप इसकी अच्छी तरह से जांच करें और आंकड़े देखें. हमारे अलावा कई सारी टीमें मैच अप का उपयोग करती हैं. यह करने वाले बस हम ही नहीं हैं.


द्रविड़ ने कहा कि आपको पहले मैच-अप के बारे में जांच करनी चाहिए. बाएं हाथ के स्पिनरों की संख्या के बारे में जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं फिर शायद उसमें आपको अपना जवाब मिल जाए. मैं आपसे कुछ नंबरों को देखने का अनुरोध करूंगा, वहां आपको कुछ सवालों के जवाब मिल सकते हैं.


डेथ ओवर्स बॉलिंग को लेकर दिया बड़ा बयान
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'निश्चित तौर पर हम हर विभाग में खुद को बेहतर करना चाहते हैं. खासकर आखिरी ओवर्स की गेंदबाजी में हमें ध्यान देना है. लेकिन आप भी जानते हैं कि फ्लेट विकेट पर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कहीं भी आसान नहीं होती. यह बात केवल हमारे लिए ही नहीं बाकी टीमों पर भी लागू होती है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें, जिनके गेंदबाजों के पास अच्छा अनुभव है, वह भी इन विकटों पर डेथ ओवर्स में संघर्ष करती नजर आईं.'


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022 में इंग्लैंड के लिए स्टोक्स किस नंबर पर करेंगी बल्लेबाज? कोच ने किया खुलासा


ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नॉमिनेट हुए अक्षर पटेल, इन दो खिलाड़ियों से है मुकाबला