Virat Kohli 500th International Match: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर में एक और खास मुकाम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हासिल करेंगे. कोहली जब मैदान पर खेलने उतरेंगे तो यह उनके करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. वह भारत की तरफ से इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जायेंगे. इस खास मौके को लेकर टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली की तारीफ करते हुए बताया कि यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिसकी वजह से वह यहां तक पहुंचने में कामयाब हो सके हैं.


वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस वार्ता में राहुल द्रविड़ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता था कि यह उनका 500वां मुकाबला है, में नंबर्स के मामले में अच्छा नहीं हूं. यह सुनने में काफी अच्छा है और वह सभी खिलाड़ियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं फिर चाहे वह टीम में मौजूद खिलाड़ी हों या देश में जो भी इस खेल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.


राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि विराट कोहली के नंबर्स और रिकॉर्ड्स उनके बारे में सबकुछ बयां कर देते हैं. कोहली लगातार कितनी कड़ी मेहनत करते हैं उसको सिर्फ पर्दे के पीछे रहते हुए मैं ही समझ सकता हूं. इसी कारण आज वह 500वें मैच तक पहुंचने में कामयाब हो सके हैं. यह आपको आसानी से नहीं मिलता. आपको इसके लिए लगातार कड़ी मेहनत करनी होती है. उनकी जर्नी को देखना अभी तक काफी शानदार रहा है. जब मैं खेलता था और वह टीम में आए थे तो एक युवा खिलाड़ी थे. पिछले 18 महीनों में उन्हें निजी तौर पर जानने का मुझे मौका मिला. यह काफी शानदार था. मैने कोहली से काफी कुछ सीखा भी.


वर्ल्ड क्रिकेट के 10वें खिलाड़ी बनेंगे कोहली


विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में 10वें ऐसे खिलाड़ी बनेंगे जिनके नाम पर 500 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा अब तक खेले 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विराट ने 53.48 के औसत से कुल 25461 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 75 शतक भी दर्ज हैं. अब तक 500 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, महेंद्र सिंह धोनी, शाहिद अफरीदी, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का नाम दर्ज है.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा, 17 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल, जानें शेड्यूल