इंग्लैंड के PM ऋषि सुनक ने बताया अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम, सचिन-कोहली और धोनी-रोहित का नहीं लिया नाम
Rahul Dravid: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में राहुल द्रविड़ एक हैं. मुझे राहुल द्रविड़ की तकनीक के अलावा अंदाज और व्यक्तित्व काफी पसंद है.
![इंग्लैंड के PM ऋषि सुनक ने बताया अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम, सचिन-कोहली और धोनी-रोहित का नहीं लिया नाम Rahul Dravid is one of my favourite players UK Prime Minister Rishi Sunak इंग्लैंड के PM ऋषि सुनक ने बताया अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम, सचिन-कोहली और धोनी-रोहित का नहीं लिया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/69971b67f92b1f483a98c4cb890f3d511688298691960428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishi Sunak On Rahul Dravid: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं. बहरहाल, ऋषि सुनक का टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ पर बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, ऋषि सुनक ने कहा कि मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में राहुल द्रविड़ एक हैं. बीबीसी के एक कार्यक्रम में ऋषि सुनक से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में बाउंसर की रणनीति पर सवाल पूछा गया. ऋषि सुनक से सवाल पूछने वाले शख्स ने कहा कि क्या बाउंसर को राहुल द्रविड़ की तरह डक करना चाहिए?
'मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में राहुल द्रविड़ एक हैं...'
इस सवाल के जवाब में ऋषि सुनक ने हंसते हुए कहा कि मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में राहुल द्रविड़ एक हैं. मुझे राहुल द्रविड़ की तकनीक के अलावा अंदाज और व्यक्तित्व काफी पसंद है. इसके बाद यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ने उस पल का याद किया, जब उन्होंने पहली बार सचिन तेंदुलकर को लाइव बल्लेबाजी करते देखा.
ऋषि सुनक कहते हैं कि साल 2008 का वक्त था, मैं उस समय भारत में था. इंग्लैंड टीम आंतकी हमले के बाद वापस जा चुकी थी. मैं अपने दोस्त की शादी में गया था. वहीं, इसके बाद इंग्लैंड टीम वापस खेलने के लिए भारत आई. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट चेन्नई में होना था, उस वक्त मैं चेन्नई में था.
'सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते देखना सुखद अहसास'
ऋषि सुनक आगे कहते हैं कि उस चेन्नई टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने शानदार पारी खेली. हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बेहतरीन जीत दर्ज की. लेकिन उस मैच में सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते देखना शानदार अनुभव रहा. सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते देखना सुखद अहसास था. साथ ही उन्होंने कहा कि रॉबिन स्मिथ को खेलते देख बड़ा हुआ, वह हैंपशायर के लिए खेलते थे. इसके अलावा मुझे मैकलम मॉर्शल पसंद थे. मैं लकी हूं कि इन खिलाड़ियों को खेलते देखने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: 'भारत-पाक मैच से बेहतर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच...', जानिए सौरव गांगुली ने ऐसा क्यों कहा
Wimbledon 2023: 1887 से नहीं बदली ट्रॉफी, इस साल विनिंग प्राइज 465 करोड़, जानिए मजेदार फैक्ट्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)