IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के साथ मैच से करने जा रहा है. ये मैच 5 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि भारत को विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अब कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि वे किसी भी टीम को कम आंकने की भूल नहीं करना चाहते. भारत बनाम इंग्लैंड मैच से पूर्व राहुल द्रविड़ ने रिपोर्टर्स से उर्दू में बात की और खुद की तारीफ करते हुए ठहाके लगाने लगे. दरअसल वे जब एक उर्दू का शब्द बोलने की कोशिश कर रहे थे तो उनकी जुबान लड़खड़ा गई. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है.
राहुल द्रविड़ इस वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि इस फॉर्मेट (टी20) में यही है कि आप किसी को नजरअंदाज नहीं कर सकते. राहुल असल में 'नजरअंदाज' शब्द को ठीक से नहीं बोल पाए थे. जुबान लड़खड़ाने के बाद उन्होंने खुद की तारीफ करते हुए कहा, "वाह! राहुल, बहुत अच्छा किया राहुल." बस फिर क्या था, राहुल द्रविड़ खुद हंसने लगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रिपोर्टर्स ने भी खूब ठहाके लगाए.
क्या कोच पद छोड़ रहे हैं राहुल द्रविड़?
राहुल द्रविड़ ने हाल ही में उन अफवाहों को स्वीकृति दे दी है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनका भारतीय टीम के कोच पद के रूप में कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 30 जून के दिन राहुल आधिकारिक रूप से कोच पद छोड़ देंगे और 1 जुलाई से नए कोच का कार्यकाल शुरू हो जाएगा. बता दें कि BCCI ने 27 मई तक कोच पद के लिए आवेदन भी स्वीकार किए और बताया गया कि मुख्य कोच बनने के लिए 3 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था. पिछले दिनों ऐसी खबरें सामने आई हैं कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं.
रोहित शर्मा ने क्या कहा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को लेकर कहा, "मैंने उन्हें कोच पद पर बने रहने के लिए मनाने की खूब कोशिश की, लेकिन उनके जीवन में अन्य जिम्मेदारियां भी हैं. मैंने व्यक्तिगत तौर पर उनके साथ काम का खूब आनंद लिया है और मानता हूं कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी ऐसा ही सोचते होंगे."
यह भी पढ़ें: