IND vs SA: जब राहुल द्रविड़ ने अपना आपा खोया...; साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज को मांगनी पड़ी माफी
Rahul Dravid: ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड राहुल द्रविड़ अपने ठंडे मिजाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा हुआ है जब राहुल द्रविड़ ने अपना आपा खोया. ऐसा ही एक वाक्या साल 1997 में हुआ.
Rahul Dravid vs Alan Donald: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के कोच हैं. राहुल द्रविड़ ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड अपने ठंडे मिजाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा हुआ है जब राहुल द्रविड़ ने अपना आपा खोया. यह वाक्या साल 1997 का है... इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने तकरीबन 1 साल पहले अपना डेब्यू किया था. भारत और साउथ अफ्रीका की टीम वनडे मुाकबले में आमने-सामने थी. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड बल्लेबाजी कर रहे राहुल द्वविड़ को लगातार स्लेजिंग कर रहे थे.
एलन डोनाल्ड की स्लेजिंग के बाद राहुल द्रविड़ ने खोया आपा
साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड की स्लेजिंग के बाद राहुल द्रविड़ ने अपना आपा खो दिया. पूर्व भारतीय कप्तान एलन डोनाल्ड पर बुरी तरह भड़क गए. इसके बाद अंपायर और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा. इसके बाद ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड मौहाल गरम हो गया. हालांकि, बाद में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने अपने बिहेवियर पर खेद जताया और राहुल द्रविड़ से माफी मांगी, लेकिन उस वक्त दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
एक बार फिर आमने-सामने होंगे दोनों टीमों के खिलाड़ी...
दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में कई बार ऐसे लम्हें आए जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गरमा-गरम बहस देखने को मिली. बहरहाल, एक बार फिर भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया टी20 मैचों के अलावा वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-