राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
BCCI की प्रेस रिलीज के मुताबिक, सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने राहुल द्रविड़ को टीम इंडियाके नए हेड कोच के रूप में नियुक्त किया है.
Rahul Dravid Appointed New Head Coach of Team India: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आज पूर्व भारतीय कप्तान और अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज़ रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का नया हेड कोच ( New Head Coach) नियुक्त किया. BCCI की प्रेस रिलीज के मुताबिक, सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने राहुल द्रविड़ को टीम इंडियाके नए हेड कोच के रूप में नियुक्त किया है.
टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त होने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया जाना बहुत सम्मान की बात है और मैं इस जिम्मेदारी के लिये तैयार हूं. रवि शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए टीम के साथ काम करने की उम्मीद करता हूं."
उन्होंने आगे कहा, "NCA, U19 और India A सेटअप में अधिकांश लड़कों के साथ मिलकर काम करने के बाद, मुझे पता है कि उनमें हर दिन सुधार करने का जुनून और इच्छा है. अगले दो सालों में कुछ प्रमुख मल्टी-टीम इवेंट हैं, और मैं अपनी क्षमता हासिल करने के लिए खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."
BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा, "बोर्ड रवि शास्त्री (पूर्व टीम निदेशक और मुख्य कोच), बी अरुण (गेंदबाजी कोच), आर श्रीधर (फील्डिंग कोच) और विक्रम राठौर (बल्लेबाजी कोच) को उनके सफल कार्यकाल के लिए बधाई देता है. शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक साहसिक और निडर दृष्टिकोण अपनाया और घर और बाहर, दोनों स्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम टेस्ट फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बनी और पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई."