Rahul Dravid Meet Indian Team Players: भारतीय टीम ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही जीता था. इससे पहले टीम इंडिया उन्हीं की कोचिंग के अंडर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. टीम इंडिया के टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन अब सामने आई वीडियो ने सभी को चौंका दिया. 


दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ अचानक से टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने के लिए पहुंच जाते हैं. फिर रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत काफी देर तक राहुल द्रविड़ से बातचीत करते हैं. इस वीडियो को देख फैंस के मन में सवाल उठने लगे कि क्या एक बार फिर राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया में वापसी होगी? तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. फिलहाल द्रविड़ की टीम इंडिया में वापसी को लेकर किसी भी तरह की कोई खबर नहीं है. 






बेंगलुरु में है टीम इंडिया


बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों बेंगलुरु में मौजूद है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए चल रहे अभ्यास के दौरान ही द्रविड़ ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद द्रविड़ को अपनी कोचिंग के दिन याद आ गए होंगे. 


ऐसा है भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल


भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर दोनों टीमें दूसरे टेस्ट के लिए पुणे पहुंचेंगी, जहां 24 से 28 अक्टूबर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 01 से 05 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, यह धाकड़ ऑलराउंडर हुआ बाहर!