हार्दिक पांड्या और केएल राहुल से जुड़े कॉफी विद करण के चैट शो के ऐपिशोड को ऑनएयर हुए दो सप्ताह हो चुके हैं. चैट शो में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम से सस्पेंड कर दिया गया.
इस वजह से दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे वापस भारत भेज दिया गया है और वनडे सीरीज में सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला और ऐसा माना जा रहा है कि यह दोनों क्रिकेटर न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम के साथ नजर नहीं आएंगे.
इस पूरे विवाद के बाद पहली बार भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल द्रविड़ ने कहा है कि इस पूरे मामले में ओवररिएक्ट करने की जरूरत नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों को गाइड करने की ज़रूरत है.
द्रविड़ का मानना है कि सिस्टम की कोशिश होनी चाहिए कि इन खिलाड़ियों को शिक्षा दी जाए या काउंसलिंग की जाए. क्योंकि ये सभी खिलाड़ी एक जैसे बैकग्राउंड से नहीं आते हैं.
राहुल द्रविड़ ने अपनी बात को रखते हुए कहा, 'ऐसा नहीं है कि इससे पहले किसी खिलाड़ी कभी कोई गलती नहीं की है और ऐसा भी नहीं है कि भविष्य में कोई गलती नहीं होगी. हम कितना भी कोशिश कर लें लेकिन गलतियां हो जाती लेकिन हमें उनपर ओवररिएक्ट नहीं करना चाहिए.'
द्रविड़ का मानना है कि खिलाड़ियों को सिस्टम के तहत समय-समय पर काउंसलिंग दी जाए.
द्रविड़ ने साथ ही ये भी कहा कि 'पिछले दोनों अंडर 19 विश्वकप से पहले हमने खिलाड़ियों के साथ इस तरह की अलग-अलग बातों पर चर्चा की थी. हमने साईकोलोजिस्ट के जरिए भी खिलाड़ियों से बात की. हमने खिलाड़ियों को जिम्मेदारी के प्रति सजग होने के लिए भी वर्कशॉप की. इस तरह के लेक्चर पहले से ही एनसीए का हिस्सा हैं.'
इसके साथ ही द्रविड़ ने खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में अपने सीनियर्स से चीज़ें सीखनी चाहिएं. द्रविड़ बोले, 'मैंने अपने सीनियर्स, माता-पिता और कोचों को देखकर सीखा. वो मेरे रोल मॉडल रहे हैं. मैंने उन्हें ऑबसर्व किया और सीखा. सीखने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप ड्रेसिंग रूम में अपने सीनियर्स को ऑबजर्व कीजिए और उनसे सीखिए.'
राहुल द्रविड़ से पहले अनिल कुंबले, वीरेंदर सहवाग, मोहिंदर अमरनाथ जैसे पूर्व खिलाड़ी भी इस मामले पर बोर्ड को अपनी-अपनी सलाह दे चुके हैं.
इस शो के दौरान महिलाओं पर की गई टिप्पणी की वजह से पांड्या और राहुल ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे से पहले ही बाहर हो चुके हैं, जबकि अब भी उनकी वापसी जांच पूरी होने तक लटकी हुई है.