Rahul Dravid On Suryakumar Yadav: शुक्रवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले 2 मैचों में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. बहरहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है? भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन इस बीच भारतीय टीम के कोच राहुल ने बड़ा बयान दिया है.


राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव के लिए क्या कहा?


भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर बयान दिया है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव का टी20 रिकॉर्ड काबिलेतारीफ है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में संघर्ष करते नजर आए हैं. वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, तो क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा? भारतीय टीम के कोच राहुल ने कहा कि हम सूर्यकुमार यादव को बैक करेंगे.


'सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में भी शानदार वापसी करेंगे'


राहुल द्रविड़ ने कहा हमें पूरा भरोसा है कि सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में भी शानदार वापसी करेंगे. साथ ही भारतीय कोच ने साफ तौर पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में सुपरहिट रहे हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट के मुताबिक खुद को ढ़ालने में नाकाम रहे हैं. गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS, 1st ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कब, कहां और कैसे देख सकते फ्री, जानें सभी जानकारी


IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किलें! बतौर कप्तान बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं केएल राहुल, आंकड़े कर रहे तस्दीक