Rahul Dravid On South Africa Tour: टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. 10 दिसंबर से यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है. इस बेहद लंबे दौरे में टीम इंडिया को सफलता दिलाने के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजी को एक खास अप्रोच देने की कोशिश की है.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम को कभी भी खास सफलता नहीं मिली है. यहां पर टीम इंडिया अब तक एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. टी20 और वनडे में भी सीमित सफलताएं मिली हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यहां बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां रही हैं. दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर गेंदबाजों को अच्छा मूवमेंट मिलता है और यहां बाउंस में भी विभिन्नता होती है, ऐसे में भारतीय बल्लेबाज परिस्थितियों में ढलने से पहले ही सीरीज गंवा बैठते हैं. इसीलिए राहुल द्रविड़ इस बार खास गेम प्लान के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए हैं.
'हर बल्लेबाज के पास अपना-अपना गेम प्लान'
स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ ने कहा है, 'दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी करने के लिए एक चुनौतीपूर्ण जगह है. यह बात आंकड़े देखकर आप जान सकते हैं. यह बल्लेबाजी करने के लिए बेहद कठिन जगहों में से एक है. खासकर सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में बैटिंग आसान नहीं रहती है. ऐसे में यहां हर भारतीय बल्लेबाज के पास एक गेम प्लान होगा कि वे कैसे इन पिचों पर खेलना चाहते हैं. जब तक वह अपने गेम प्लान को लेकर स्पष्ट रहेंगे, प्रतिबद्ध रहेंगे और इसके लिए अभ्यास करते रहेंगे, तब तक सब ठीक रहेगा.'
'अगर सेट होने का मौका मिल गया तो..'
द्रविड़ कहते हैं, 'हम सभी खिलाड़ियों से एक ही तरह से खेलने की उम्मीद नहीं करते हैं. उन्हें इस बारे में बहुत साफ होना चाहिए कि उनके लिए इन मैदानों पर क्या बेहतर रहेगा. और फिर उन्हें उन चीजों पर अमल करने में सक्षम भी होना चाहिए. वैसे मुझे लगता है कि अगर हमारे खिलाड़ियों को वहां अच्छे से सेट होने का मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर हर खिलाड़ी मैच जिताने वाला योगदान देने की कोशिश करेगा.'
यह भी पढ़ें...