Cheteshwar Pujara Coach Rahul Dravid India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के साथ सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं. 26 दिसंबर से शुरू हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. इस पारी में चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. जब वे रन आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो कोच राहुल द्रविड़ दिखाई दिए और द्रविड़ ने पुजारा को देखकर जो प्रतिक्रिया दी वह तारीफ करने लायक है. 


दरअसल पुजारा को देखने के बाद द्रविड़ ने उनकी पीठ थपथपाई. ऐसा लग रहा था कि वे पुजारा का हौसला बढ़ाते हुए कह रहे हों कि क्रिकेट जीवन में ऐसा हो जाता है. पुजारा इस टेस्ट मैच से पहले भारत के पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी एक पारी में जीरो पर आउट हो गए थे. वे तब रन आउट हुए थे और उन्हें लुंगी एंगिडी ने ही आउट किया था. इस बार भी वे लुंगी एंगिडी की गेंद पर पीटरसन को कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए. 






पुजारा और द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर और पसंद किया जा रहा है. इसके स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं. फैंस द्रविड़ की तारीफ कर रहे हैं. 


बता दें कि दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से देरी से शुरू होगी. भारत की पहली पारी में ओपनर लोकेश राहुल 122 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. राहुल ने 248 गेंदों का सामना किया और 16 चौके लगाए. राहुल के साथ-साथ मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दी. वे 60 रन बनाकर आउट हुए. जब कि कप्तान विराट कोहली 94 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. अब राहुल के साथ अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.