Rahul Dravid On T20 World Cup 2024: इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने सभी टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं.अब भारतीय खिलाड़ियों के पास विश्व की बाकी तैयारी के लिए सिर्फ आईपीएल 2024 बचा है. टी20 विश्व कप से पहले भारत ने आखिरी टी20 सीरीज़ अफगानिस्तान के खिलाफ खेली, जिसमें 3-0 से जीत अपने नाम की. अफगानिस्तान से सीरीज़ के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें कई ऑप्शन मिल गए. 


अफगानिस्तान और उससे पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गईं टी20 सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया, क्योंकि टीम के कुछ सीनियर और नियमित खिलाड़ी या तो आराम या चोट के चलते बाहर थे. ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मौके का फायदा उठाते हुए युवा और टीम के अनियमित खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खुद को इस साल होने वाले विश्व कप के लिए विकल्प के रूप में पेश कर दिया. 


ज़्यादा विकल्प होने से एक खतरा ये भी बढ़ जाता है कि टी20 विश्व कप में किसी भी खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है. अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 जीतने के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, "वनडे वर्ल्ड कप के बाद अलग-अलग खिलाड़ी खेले, जिसके कई कारण रहे. लेकिन इससे ये अच्छा हुआ कि हमारे पास विकल्प हैं."


द्रविड़ ने आगे कहा, "हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और इस पर सोच रहे हैं. एक टीम के रूप में हमें उतने मैच नहीं खेलने हैं. आईपीएल है, जिसमें इन खिलाड़ियों पर नज़रें होंगी."


शिवम दुबे के प्रदर्शन से खुश हुए राहुल द्रविड़


भारतीय हेड कोच ने शिवम दुबे को लेकर बात करते हुए कहा, "वह काफी लंबे वक़्त बाद लौटा है और पहले से काफी अच्छा खिलाड़ी बनकर आया. उसमें टैलेंट हमेशा से ही था. मैं उसके परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं. इससे उसका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा कि वापसी के साथ आप 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' बने हैं.


विकेटकीपिंग में भी हैं तमाम ऑप्शन 


इसके अलावा हेड कोच ने विकेटकीपिंग के विकल्पों के बारे में कहा, "हमारे पास कई ऑप्शन हैं. संजू, किशन और ऋषभ सभी  हैं. अब देखना होगा कि अगले कुछ महीनों में क्या कंडीशन होती है और उसी के हिसाब से  फैसला लिया जाएगा."


 


ये भी पढे़ं...


AUS vs WI Test: एडिलेड टेस्ट में गेंदबाजों का कहर जारी, वेस्टइंडीज बड़ी हार की कगार पर; ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल