India vs Australia Test Series 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को आपने ज्यादातर चिल्लाकर किसी चीज की खुशी मनाते हुए नहीं देखा होगा. वह काफी शांत किस्म के इंसान हैं, इसलिए उनके चेहरे पर ना ज्यादा खुशी दिखती है और ना ज्यादा गम. हालांकि, आज भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच शुरू होने के कुछ ही देर बाद द्रविड़ का एक ऐसा नजारा दिखा, जिसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर ली. 


दरअसल, मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही नई गेंद के साथ एक आउट स्विंग गेंद फेंकी, जो मीडिल लाइन में पिच होकर सीधा उस्मान ख़्वाजा के पैड पर जा लगी. उसके बाद सिराज समेत तमाम टीम मेंबर्स ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने नॉट आउट करार दिया.


पहली गेंद पर सिराज को मिला विकेट 


सिराज ने फिर कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर केएस भरत से बातचीत की और डीआरएस टाइम खत्म होने के ठीक एक सेकंड पहले कप्तान ने रिव्यू मांग लिया. बॉल ट्रैकर में दिखा कि गेंद बीच वाली लाइन में टप्पा खाकर सीधा पैड पर लगी और फिर लेग स्टंप को जाकर लग रही थी. डीआरएस ने तीन लाल लाइट जल गई, जिसका मतलब था कि अंपायर को अपना निर्णय बदलना होगा और उस्मान ख़्वाजा को पवेलियन वापस जाना होगा. 


जैसे ही थर्ड अंपायर ने उस्मान को आउट किया और भारत को पहली विकेट मिली, कोच राहुल द्रविड़ के खुशी का ठिकाना न रहा. ड्रेसिंग रूम में बैठे द्रविड़ ने पूरे जोश में चीखते हुए खुशी जाहिर की, जिसे मैदान पर मौजूद कैमरामेन ने कैद कर लिया और फिर वो वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. 



जडेजा-अश्विन के जाल में फंसे कंगारू


सिराज के बाद शमी ने डेविड वॉर्नर को अगले ही ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया. उसके बाद मार्नस और स्मिथ के बीच में एक पार्टनरशिप हुई, लेकिन लंच के तुरंत बाद जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को स्टंप कराकर उसे भी तोड़ दिया. उसके बाद जडेजा के 5 और अश्विन के 3 विकेट की मदद से भारत ने मेहमानों को सिर्फ 177 रनों पर ऑल आउट कर दिया.


भारत ने बल्लेबाजी में भी अच्छी शुरुआत की और रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में 3 चौकों की मदद से 13 रन बना दिए. नागपुर टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 24 ओवर में 1 विकेट खोकर 77 रन बनाए थे. केएल राहुल 71 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, रोहित 69 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ तीसरे नंबर आए अश्विन भी 5 गेंदों में बिना कोई रन बनाए नाबाद हैं.