Video: स्टेडियम स्क्रीन पर अपनी वाहवाही देख हंसी नहीं रोक पाए राहुल द्रविड़, कुछ यूं दिए मजेदार रिएक्शन
Rahul Dravid: भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले के दौरान राहुल द्रविड़ के पुराने दिनों का एक वीडियो स्क्रीन पर दिखाया गया. इसे लेकर द्रविड़ ने मजेदार रिएक्शन दिए.
Rahul Dravid Video: ICC ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया है. इसमें राहुल द्रविड़ के मजेदार रिएक्शन कैप्चर किए गए हैं. यह वीडियो भारत और नीदरलैंड्स के बीच रविवार (12 नवंबर) को खेले गए मुकाबले का है.
दरअसल, जब नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी. तब 38वें ओवर में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की स्क्रीन पर राहुल द्रविड़ से जुड़ा हुआ एक वीडियो दिखाया जा रहा था. इस वीडियो में 24 साल पहले हुए वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ की जबरदस्त पारियों के बारे में बताया जा रहा था. जैसे ही वीडियो खत्म हुआ तो कैमरा पवेलियन में बैठे राहुल द्रविड़ की ओर मुड़ गया. यहां दिखाई दिया कि राहुल द्रविड़ अपना वीडियो देखने के बाद खूब हंस रहे थे. जैसे ही कैमरे का फोकस उन पर हुआ तो उन्होंने शानदार अंदाज में सभी का अभिवादन स्वीकार किया. ICC ने सोशल मीडिया पर द्रविड़ के इन्हीं रिएक्शन को शेयर किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि वर्ल्ड कप 1999 में राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 8 मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक जमाए थे. हालांकि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 24000 से ज्यादा रन
राहुल द्रविड़ की गिनती महान बल्लेबाजों में होती है. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 10,889 रन दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में तो उनका रिकॉर्ड और लाजवाब रहा है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 13,288 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े. राहुल द्रविड़ को 'दी वॉल' के नाम से भी पहचाना जाता है. उन्हें यह नाम इसलिए दिया गया था क्योंकि उन्हें आउट करना विपक्षी गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होता था. जब भी टीम इंडिया की हालत पतली होती तो वह सहारा बनते थे और एक मोर्चे पर डटे रहते थे.
यह भी पढ़ें...