Rahul Dravid Received Guard of Honour: भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में सफल रहा. पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है. वे बतौर भारतीय खिलाड़ी यह खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर वे वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहे. राहुल द्रविड़ का हर जगह सम्मान किया जा रहा है. ऐसे में बेंगलुरु से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है. इस वीडियो को कई लोग शेयर कर रहे हैं.


यंग क्रिकेटरों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरु की एक क्रिकेट अकादमी में युवा खिलाड़ियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, युवा खिलाड़ियों ने द्रविड़ को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. अकादमी में युवा खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. अकादमी के छात्रों ने अपने बल्ले ऊपर उठाए और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ द्रविड़ का स्वागत किया. वर्ल्ड कप जीतने वाले कोच राहुल द्रविड़ खुशी से सबके साथ हाथ मिलाते नजर आए.






भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में ये उनका आखिरी कार्यकाल था. उन्होंने कोचिंग पद से हटकर अब युवा प्रतिभाओं को तराशने का जिम्मा उठाया है. बेंगलुरु की क्रिकेट अकादमी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में द्रविड़ ने मैदान पर वापस आकर युवा प्रतिभाओं को निखारने की अपनी खुशी जाहिर की है. ये युवा खिलाड़ी ही भविष्य में भारतीय क्रिकेट जगत में अपना नाम रोशन करेंगे.


सुनील गावस्कर ने की राहुल द्रविड़ के लिए भारत रत्न की मांग
मिड-डे के लिए हाल ही में लिखे गए एक कॉलम में, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने लिखा है कि राहुल द्रविड़ के भारतीय क्रिकेट जगत में अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: Paris 2024 में पूरी ताकत से उतरेगी ब्लू आर्मी! हॉकी इंडिया ने ओलंपिक के लिए जारी की नई जर्सी