IND vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली हार पर बोले कोच राहुल द्रविड़- आंख खोलने वाली रही सीरीज
IND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में भारत को 4 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि यह हार टीम के लिए आंख खोलने वाली है.
India vs South Africa: Cape Town के Newlands में खेले गए सांसे रोक देने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मार ली है. तीसरे और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत का सूपड़ा साफ कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली खेलने के बाद 49.5 ओवर में 287 रन बना सकी थी. इसके जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रनों पर ऑलआउट हो गई.
फिलहाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. विराट कोहली और शिखर धवन ने पहला विकेट गिरने के बाद अर्धशतक जड़ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. वहीं दक्षिण अफ्रीका से मिले 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रनों पर धराशाई हो गई. इसके बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत की हार पर अपना पक्ष रखा है.
राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है, "मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक आंख खोलने वाला मैच रहा है. यह एकदिवसीय टीम के साथ मेरी पहली सीरीज थी और हमने लंबे समय के बाद एकदिवसीय मैच खेला. अच्छा है कि विश्व कप बहुत दूर है और हमारे पास फिर से संगठित होने का समय है. हम निश्चित रूप से समय के साथ बेहतर होंगे."
उनका कहना है, "हम निश्चित रूप से बीच के ओवरों में बल्लेबाजी के साथ बेहतर कर सकते थे. हम टेम्पलेट को समझते हैं. जो बीच में बल्लेबाजी कर सकते थे उनमें से कुछ चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. उम्मीद है कि जब वे वापस आएंगे तो इससे टीम को बढ़ावा मिलेगा. दीपक चाहर ने पहले भी दिखाया है कि उनके पास बल्ले से अच्छी क्षमताएं हैं. इससे हमें और विकल्प मिल सकते हैं. शार्दुल ठाकुर ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. हम उन्हें और मौके देना चाहते हैं."
राहुल द्रविड़ ने कहा, "हमने बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव नहीं किया. इसके पीछे हमारा विचार उन्हें सुरक्षा की भावना देना है और जब उन्हें अवसर मिल रहे हैं तभी आप उनसे बड़े प्रदर्शन की मांग कर सकते हैं. केएल राहुल ने अभी एक कप्तान के रूप में शुरुआत की है. उन्होंने एक अच्छा काम करने की कोशिश की, वह लगातार सीखेंगे और मुझे यकीन है वह भविष्य में बेहतर करेंगे."
उन्होंने आगे कहा है, "मैं केवल स्पिनरों को बाहर नहीं करूंगा. हमें बीच के ओवरों में अपनी विकेट लेने की क्षमता के साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हमने इस पर चर्चा की है कि हम इस क्षेत्र में कैसे सुधार कर सकते हैं."