Rahul Dravid On Strike Rate: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हाई-स्कोरिंग मैच में बैट्समैन अपने स्ट्राइक रेट पर फोकस करें. हालांकि, इस दौरान द्रविड़ ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया. भारतीय कोच ने कहा कि खिलाड़ियों को ज्यादा बड़े स्कोर वाले मैचों में अपने स्ट्राइक रेट पर विशेष ध्यान देना होगा.
9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा पहला मैच
गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 12 जून को कटक में खेला जाएगा. इस सीरीज का तीसरा मैच 14 जून को विशाखापट्टनम जबकि पांचवा मैच 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.
'प्लेयर अपने स्ट्राइक रेट पर विशेष ध्यान दें'
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं, तेंबा बवूमा साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान होंगे. इस सीरीज के पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर हाई-स्कोरिंग मुकाबला है तो निश्चित तौर पर आप चाहते हैं कि प्लेयर अपने स्ट्राइक रेट पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने आगे कहा कि अगर विकेट ज्यादा चैलेंजिंग है तब भी उन्हें हालात के मुताबिक खेलना होगा.
ये भी पढ़ें-