राहुल द्रविड़ ने गुस्से में सड़क पर की तोड़फोड़, विराट ने वीडियो पोस्ट कर दिया मजेदार रिएक्शन
एक विज्ञापन में राहुल द्रविड़ की छवि उनके असल स्वभाव से बिलकुल अलग दिखायी गयी हैं. द्रविड़ का ये नया रूप लोगों को खूब भा रहा है. फैंस इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं.
![राहुल द्रविड़ ने गुस्से में सड़क पर की तोड़फोड़, विराट ने वीडियो पोस्ट कर दिया मजेदार रिएक्शन rahul dravid seen angry and shouting at people, kohli shares the ad and gives great reaction राहुल द्रविड़ ने गुस्से में सड़क पर की तोड़फोड़, विराट ने वीडियो पोस्ट कर दिया मजेदार रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10173801/rahul-dravid-ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'द वॉल' के नाम से प्रसिद्ध भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपने शांत और संयमित स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हालांकि अपने एक नए विज्ञापन में राहुल इसके उलट एक बिलकुल ही अलग रूप में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया पर उनका ये एड पोस्ट करते हुए जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है.
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के प्लेटफ़ॉर्म CRED के इस विज्ञापन में राहुल द्रविड़ सड़क पर दूसरे लोगों पर चिल्लाते और बल्ले से गाड़ियों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. द्रविड़ एक महिला की गाड़ी के कांच पर ग्लास फेंक रहे हैं तो किसी को चिल्लाकर कह रहे हैं कि वो उसे पीट देंगे. एड के दौरान द्रविड़ गुस्से में अपनी कार का हॉर्न जोर से दबा रहे हैं. यही नहीं, द्रविड़ अपनी कार पर खड़े होकर सबको बल्ला दिखाकर धमकी भी देते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो "इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं." ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं."
कोहली ने किया ट्वीट
राहुल द्रविड़ के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कप्तान कोहली ने लिखा, "राहुल भाईं का ये रूप पहले कभी नहीं देखा." इसके साथ ही कोहली ने मुस्कुराने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं. द्रविड़ के फैंस को भी उनका ये नया अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और वो भी सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)