Rahul Dravid Son Become Captain of Karnatka: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय को भी अब बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. द्रविड़ के बेटे अन्वय को कर्नाटक अंडर-14 टीम का कप्तान बनाया गया है. अपने पिता की तरह ही अन्वय कमाल के खिलाड़ी माने जाते हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए ही कर्नाटक टीम ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है.
द्रविड़ के बेटे बने कर्नाटक के कप्तान
राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय को अंडर-14 जोनल टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक टीम का कप्तान बनाया गया है. अन्वय अपनी टीम के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं. खास बात यह है कि राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के लिए लंबे वक्त तक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल चुके हैं. अन्वय अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए अपनी टीम में जाने जाते हैं.
राहुल के दोनों बेटे हैं क्रिकेटर
अन्वय के अलावा राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ भी क्रिकेटर हैं. समित ने अंडर-14 स्तर पर 2019/20 में अपने बल्ले से कमाल की पारी भी खेली थी. उन्होंने इस सीजन में दो दोहरे शतक ठोके थे. उनकी इस पारी के बाद उनका नाम सुर्खियों में काफी आया था. द्रविड़ के दोनों बेटे होनहार क्रिकेटर हैं हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि यह दोनों राहुल द्रविड़ की तरह भारतीय टीम से खेल पाते हैं या नहीं.
महान क्रिकेटर रहे हैं राहुल
टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ भारत के महान क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच में प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 36 शतक की मदद से 13288 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में द्रविड़ ने 344 मैच खेले हैं. इसमें 12 शतक की मदद से उन्होंने 10888 रन बनाए हैं. द्रविड़ को भारतीय टीम में उनके शानदार बैटिंग के लिए ‘द वॉल’ भी कहा जाता था.
यह भी पढ़ें: