Rahul Dravid Son Massive Six: भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को पिछले महीने महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में मैसूर वॉरियर्स टीम ने खरीदा था. समित अपने पहले मैच में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि वो दूसरे मैच यानी बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में भी 7 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसी मुकाबले में लगाया गया उनका एक सिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है.


बता दें कि समित मैसूर वॉरियर्स के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 7 गेंद में 7 रन बनाए. उन्होंने ऐसा बल्ला घुमाया कि गेंद बहुत ऊंचाई पर गई और बाउंड्री रेखा से बहुत दूर जाकर गिरी. इस बेहतरीन छक्के पर उनके टीम के सदस्य भी तालियां बजाते दिखे. सोशल मीडिया पर लोग समित की जमकर तारीफ कर रहे हैं और काफी लोगों ने यह भी कहा कि वो बिल्कुल अपने पिता की तरह खेलते हैं.






मैसूर वॉरियर्स की हुई हार


महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में यह मैसूर वॉरियर्स का दूसरा मैच रहा. बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ इस भिड़ंत में मैसूर वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी की और बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम ने 18 ओवरों में 182 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वॉरियर्स के लिए हर्षिल धरमानी और मनोज भंडगे ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. विशेष रूप से मनोज भंडगे फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.


दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने आई बेंगलुरु ब्लास्टर्स भुवन राजू और सूरज अहूजा की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत इस मैच को 4 विकेट शेष रहते जीत लिया. भुवन ने 24 गेंद में 51 रन, वहीं सूरज ने 18 गेंद में 39 रन की तूफानी पारी खेली. फिलहाल समित द्रविड़ की टीम मैसूर वॉरियर्स 2 मैचों में एक जीत के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है.


यह भी पढ़ें:


Vinesh Phogat: मजबूरी या साजिश...? आखिर क्यों 53 KG की जगह 50 किग्रा में लड़ीं विनेश फोगाट