IND U19 Vs AUS U19: भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली. इस मैच में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. समित को मुकाबले में बेंच गर्म करनी पड़ी.
पुदुचेरी में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत अपने नाम की. टीम इंडिया के लिए केपी कार्तिकेय और कप्तान अमान खान ने शानदार पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत मेन इन ब्लू ने आसानी से जीत हासलि की. केपी कार्तिकेय ने 99 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 85* रन बनाए. इसके अलावा कप्तान अमान ने 89 गेंदों में 5 चौके लगाकर 58* रन बनाए.
ऐसा रहा पूरे मैच का हाल
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने 49.4 ओवर में सिर्फ 184 रनों पर ढेर कर दिया. टीम के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने वाले स्टीवन होगन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 94 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 42 रन स्कोर किए. इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद एनान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपनी झोली में डाले. एनान ने 10 ओवर में सिर्फ 32 रन खर्चे.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 36 ओवर में 185/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम को शुरुआती तीनों ही झटके जल्दी लग गए थे. मेन इन ब्लू ने 5 ओवर में 32 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से केपी कार्तिकेय और कप्तान अमान खान ने शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई. दोनों ही बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने के साथ नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दोनों ही बल्लेबाजों के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए.
ये भी पढ़ें...