एक्सप्लोरर
Advertisement
तीसरे टी20 से पहले टीम इंडिया के कैम्प में पहुंचे राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ समय बिताया.
वेस्टइंडीज़ दौरे से विजयरथ पर सवाल भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को भी अपने घर में पहले मैच में धूल चटा दी है. तीन मैचों की सीरीज़ का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया को जीत मिली और उसकी सीरीज़ हार का खतरा खत्म हो गया है.
लेकिन रविवार को टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय खेमे में आज एक ऐसा दिग्गज पहुंचा. जिसके पहुंचने से ही भारतीय खिलाड़ियों को हौंसला बढ़ गया है.
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के मुखिया और भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ समय बिताया. मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम गुरुवार को यहां पहुंची है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच से पहले टीम के कुछ खिलाड़ियों ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में अभ्यास किया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "जब भारतीय क्रिकेट को दो दिग्गज मिलते हैं." धर्मशाला में खेला गया पहला टी-20 मैच बारिश के कारण धुल गया था. दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से मात दी थी. तीसरे मैच में भारत की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी जबकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.When two greats of Indian Cricket meet 🤝 pic.twitter.com/Vj3bAeGr8y
— BCCI (@BCCI) September 20, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement