IND vs AUS: केएल राहुल के लिए 'स्पेशल सेशन' का आयोजन, राहुल द्रविड़ रख रहे हैं कड़ी नज़र
KL Rahul: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल के लिए स्पेशल सेशन का आयोजन किया. वहीं, इसके अलावा रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ी नेट्स सेशन में पहुंचे.
![IND vs AUS: केएल राहुल के लिए 'स्पेशल सेशन' का आयोजन, राहुल द्रविड़ रख रहे हैं कड़ी नज़र Rahul Dravid takes special session for KL Rahul Indore Test IND vs AUS 3rd Test IND vs AUS: केएल राहुल के लिए 'स्पेशल सेशन' का आयोजन, राहुल द्रविड़ रख रहे हैं कड़ी नज़र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/5e7385e9f1999d2464cda7cd7fc688331677493957018428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS 3rd Test, KL Rahul: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल, टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में कंगारूओं का हराया. अब दोनों टीमें इंदौर में आमने-सामने होगी. बहरहाल, इंदौर टेस्ट के लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है. वहीं, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल के लिए स्पेशल सेशन का आयोजन किया. इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच ने केएल राहुल को स्पेशल टिप्स दिए.
नेट्स सेशन में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
नेट्स सेशन में शुभमन गिल सबसे पहले आए. इसके बाद कई अन्य भारतीय खिलाड़ी पहुंचे. इस प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली, केएस भरत और रवीन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी नजर आए. भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से आगे है. टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में कंगारूओं को पारी और 132 रनों से हराया. जबकि दिल्ली टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया. वहीं, इस सीरीज का तीसरा मैच रविवार से इंदौर में खेला जाएगा. इसके अलावा दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. हालांकि, दोनों टीमें तीसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है.
Preps 🔛!#TeamIndia get into the groove for the 3⃣rd #INDvAUS Test in Indore 👌 👌@mastercardindia pic.twitter.com/iM7kmmrMLQ
— BCCI (@BCCI) February 27, 2023
#Exclusive
— Vineet Sharma (@vineetsharma94) February 26, 2023
Virat Kohli batting practice for #INDvAUS 3rd test match in Holkar Stadium #Indore #ViratKohli #TeamIndia #CricketTwitter pic.twitter.com/BDMLMdN67u
Back to bat ball🇮🇳 🤟 pic.twitter.com/j16TwHI0uH
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 26, 2023
तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की स्कॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: केएल राहुल के फॉर्म पर सौरव गांगुली का बयान, कहा- अगर आप परफॉर्म नहीं करोगे तो फिर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)