Rahul Dravid Press Conference: एशिया कप (Asia Cup) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एक बार फिर भिड़ने जा रहे हैं. इस बड़े मैच से एक दिन पहले शनिवार को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए कहा कि उन्हें यह परवाह नहीं है कि विराट कितने रन बनाते हैं बल्कि वह इस बात को महत्व देते हैं कि विराट किस तरह से रन बनाते हैं. राहुल द्रविड़ ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत पर भी लंबी बातचीत की.
'टी20 में छोटी पारी भी बड़ा अंतर पैदा कर सकती है'
द्रविड़ ने कहा, 'विराट ब्रेक के बाद वापस आए हैं. यह देखकर अच्छा लगा कि वह नए सिरे से खेल रहे हैं. वह इन सभी मैचों को खेलने के लिए उत्सुक हैं. उन्हें मैदान में समय बिताने का मौका मिला और उम्मीद है कि वह यहां से और अच्छा करेंगे. हमारे लिए, यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि वह कितने रन बनाते हैं. खासकर विराट के साथ, लोग उनके आंकड़ों को लेकर थोड़ा जुनूनी हो जाते हैं. हमारे लिए, यह मायने नहीं रखता. वह किस तरह से खेलते हैं और टीम को उससे कितना लाभ मिलता है, यह महत्वपूर्ण होता है. टी20 में छोटी पारी भी बड़ा अंतर पैदा कर सकती है.'
'जडेजा पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी'
रवींद्र जडेजा की चोट पर द्रविड़ ने कहा, 'जडेजा निश्चित तौर पर अपना घुटना चोटिल कर बैठे हैं. वह फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है. ऐसे में उनके बाहर होने या टीम में रहने को लेकर अभी हम कुछ नहीं कहना चाहते. खिलाड़ी चोटिल होते रहते हैं. उनके रिहैब और चोट की गंभीरता पर चीजें निर्भर करती हैं. मैं अभी उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर नहीं देखना चाहता.'
'टीम में कोई भी फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर नहीं'
राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत पर कहा, 'टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है. हम परिस्थितियों, मैदान के हालात और प्रतिद्वंद्वी टीम के अनुसार खेलते हैं और उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एकादश को चुनते हैं. अलग-अलग स्थिति के लिए हमेशा एक ही पसंद नहीं हो सकती. उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ, हमें लगा कि दिनेश (कार्तिक) हमारे लिए सही विकल्प थे.'
यह भी पढ़ें...
ZIM vs AUS 3rd ODI: जिम्बाब्वे की यादगार जीत, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की सरजमीं पर हराया