Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम ने भारत के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 20 साल का इंतजार खत्म किया, और न्यूज़ीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट्स में 2003 के बाद पहली बार हराया. टीम इंडिया की इस खास जीत के बाद अगर धर्मशाला की खूबसूरत पहाड़ियों पर ट्रैक करने का मजा मिल जाए तो कितना शानदार हो. हालांकि, बीसीसीआई ने भले ही भारतीय खिलाड़ियों को धर्मशाला में ट्रैकिंग की अनुमति ना दी हो, लेकिन टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और उनके कोचिंग स्टाफ ने धर्मशाला में मौजूद त्रियुंड पर्वत की ट्रैकिंग करके एक शानदार दिन बिताया. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी एक झलक शेयर की.
त्रियुंड की ट्रैकिंग करने गए राहुल द्रविड़
इस वीडियो क्लिप में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और अन्य सहयोगी सदस्य त्रियुंड की ओर ट्रैकिंग करने गए और पूरी तरह से प्रकृति में गोद में डूब गए. न्यूज़ीलैंड मैच के बाद भारत का अगला मैच इंग्लैंड के साथ करीब सात दिन के बाद खेला जाएगा, इसलिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों और कोच को थोड़ा आराम मिल गया है. इस मौके का फायदा उठाते हुए राहुल द्रविड़ समेत भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ त्रियुंड की सैर पर चले गए और एक अच्छा पल बिताया.
बहरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वर्ल्ड कप का आधा सीज़न खत्म हो चुका है और सिर्फ टीम इंडिया ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसमें अभी तक एक भी मैच हारा नहीं है. भारत ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, और पांचों में जीत हासिल करके 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश को हरा दिया है. अब रोहित शर्मा की टीम को इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड से मैच खेलना है. ऐसे में देखना होगा कि टीम इंडिया अपने इस कैंपन को अंत कैसे करती है.