IND vs SL: राहुल द्रविड़ को कोच की भूमिका में देखकर खुश हुए फैंस, बोले- खत्म हुआ लंबा इंतजार
श्रीलंका दौरे के लिए राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच और शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका जाने से पहले दोनों ने मीडिया से बातचीत की. बीसीसीआई ने ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. वहीं, ट्विटर पर राहुल द्रविड़ भी ट्रेंड कर रहा है.
बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए एक अलग टीम का चयन किया है. इस दौरे के लिए राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाया गया है. वहीं, शिखर धवन टीम के कप्तान होंगे. राहुल द्रविड़ के कोच बनाए जाने पर भारतीय फैंस बेहद खुश हैं. श्रीलंका जाने से पहले राहुल द्रविड़ और शिखर धवन ने मीडिया से बातचीत की और अपनी राय भी शेयर की. बीसीसीआई ने दोनों की खास तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "श्रीलंका दौरे के लिए टीम के कप्तान और कोच का अभिवादन करें. हम बेहद उत्साहित हैं, क्या आप भी?" इसके बाद से ट्विटर पर राहुल द्रविड़ ट्रेंड करने लगा है. भारतीय फैंस जमकर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. यह पहला मौका है जब दो भारतीय टीमें अलग अलग देश के साथ क्रिकेट खेलती नजर आएगी. श्रीलंका दौरे के लिए टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं.
Say hello to #TeamIndia's captain & coach for the Sri Lanka tour 👋🤜🤛
— BCCI (@BCCI) June 27, 2021
We are excited. Are you? 😃#SLvIND pic.twitter.com/OnNMzRX4ZB
What does the #SLvIND limited-overs series mean for everyone involved with the Indian team? 🤔
— BCCI (@BCCI) June 27, 2021
Here's what Rahul Dravid - #TeamIndia Head Coach for the Sri Lanka series - has to say 🎥 👇 pic.twitter.com/ObUgFdhStj
फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब समय आ गया है कि द्रविड़ को भारतीय टीम का असली कोच बना देना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इंग्लैंड दौरे के लिए अजिंक्या रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान बनाना चाहिए और राहुल द्रविड़ को बतौर कोच टीम में शामिल करना चाहिए. वहीं, वनडे के लिए रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाना चाहिए." श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 13 जुलाई से वनडे के साथ शुरू होगी, जिसके बाद 21 जुलाई से टी-20 मैच खेले जाएंगे.
Instead of the perpetually unaccountable @imVkohli @RaviShastriOfc who have lost us yet another ICC trophy; we need to have this pair as coach and captain for the main England tour! @ajinkyarahane88 for test captain and @ImRo45 as white ball captain🙏 @SGanguly99 @JayShah pic.twitter.com/Rp0vu5IZrU
— Kaustubh Pethe🇮🇳 (@kauspet) June 27, 2021
BCCI can think of sending him to England for playing against England... 😄😄
— ಪ್ರಮೋದ್ ಹೆಚ್ ಡಿ (@Pramodhamsabavi) June 27, 2021
Very happy to see Rahul Dravid sitting here as Indian Coach. Hope, he'll be chief Coach of Indian Cricket Team soon.
— The Bogeyman (@1he_bogeyman) June 27, 2021
ये भी पढ़ें :-
England vs India Women: भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीता पहला वनडे