भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने अपना बेहतरीन फॉर्म एक बार फिर जारी रखा है और अपनी 166 रनों की पारी की बदौलत माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल को बीटीआर शील्ड अंडर 14 ग्रुप 1 डिविजन के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. इससे पहले समित तीन महीनों के भीतर 2 दोहरा शतक जड़ चुके हैं. अपनी पारी के दौरान समित ने 131 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली जिसमें 24 चौके शामिल थे. वहीं समित ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 35 रन देकर 4 विकेट लिए. माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने यहां 330 रन बनाए जहां उनके सिर्फ 5 विकेट गिरे. इस दौरान विद्याशिल्प एकेडमी सिर्फ 182 रन ही बना पाई.


समित ने अंडर 14 बीटीआर शील्ड मैच में दोहरा शतक जड़ा. समित यहां लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं जहां पहले दोहरा शतक और अब शतक अपने नाम किया. समित के दोहरे शतक की अगर बात करें तो उन्होंने 204 रनों की पारी खेली थी जिसमें 33 चौके शामिल थे. इस दौरान माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 3 विकेट खोकर  377 रन बनाए थे.

इस बीच श्री कुमारण की टीम 110 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. जहां समित की टीम 267 रनों से ये मैच जीत गई.

पिछले साल दिसंबर के महीने में समित ने अंडर 14 स्टेट लेवल मैच में 201 रन बनाए थे. वो उस दौरान वाइस प्रेसिडेंट 11 की तरफ से खेल रहे थे. कोलकाता में ये मुकाबला खेला गया था. 256 गेंदों में समित ने अपनी इस पारी में 22 चौके मारे. मैच हालांकि ड्रॉ हो गया.