भारत-श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं के एल राहुल
मुंबई: टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली प्रस्तावित सीरीज में वापसी कर सकते हैं. राहुल को अपने कंधे की चोट से उबरने के लिये और तीन महीने का समय चाहिए.
उनकी कंधे की चोट भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान बढ़ गयी थी जिससे राहुल को मौजूदा आईपीएल और इंग्लैंड में होने वाली आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर रहने के लिये बाध्य होना पड़ा.
राहुल ने कहा, ‘‘मुझे सर्जरी कराये हुए एक ही महीना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिये जरूरी फिटनेस हासिल करने के लिये इससे उबरने के लिये कुछ और समय लगेगा, शायद दो महीने तक. इसलिये मैं अगस्त में वापसी की उम्मीद कर रहा हूं, शायद मैं श्रीलंका सीरीज के लिये वापसी कर सकता हूं. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक चोट और इसके बाद का समय शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी चुनौतीपूर्ण रहा है. घर में बैठना और कुछ नहीं करना, हताशा भरा है. यह मेरे लिये चुनौतीपूर्ण था. ’’ राहुल ने कहा, ‘‘चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेलना खेल का हिस्सा है. निश्चित रूप से मुझे क्रिकेट की कमी खलती है. ’’