IND vs AUS 1st T20: पंत या कार्तिक, किसे मिलेगा मौका? पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.
IND vs AUS 1st T20 Match Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मोहाली में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. 2022 टी20 विश्व कप को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. इस सीरीज से ही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खाका तैयार करेंगी. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.
कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां 2018 से लेकर अब तक हुए 11 मैचों में 7 बार चेज़ करने वाली टीम को जीत मिली है. यानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना बेहतर हो सकता है. मौसम की बात करें तो मोहाली में बादल छाए रहेंगे. बारिश के भी 25% आसार जताए गए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने अब तक कुल 179 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उसे 114 मैचों में जीत मिली है. वहीं 57 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा तीन मैच टाई रहे हैं तो पांच मैचों का कोई रिज़ल्ट नहीं निकला है.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो कंगारुओं ने अब तक 158 T20I खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को 82 मैचों में जीत मिली और 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 6 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.
जानिए हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 13 मैचों में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैचों में बाज़ी मारी है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एश्टन एगर, एडम जम्पा, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें:
Exclusive: कैसे पठान ब्रदर्स को साथ खिलाने में कामयाब हुई भीलवाड़ा किंग्स, CEO ने डिटेल में बताया