नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम दूसरे दिन के टी-ब्रेक के बाद 9 विकेट खोकर 622 रनों पर पारी घोषित कर दी.



भारत के इस विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और श्रीलंकाई पारी के दूसरे ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा आउट हो गए. थरंगा अश्विन की फिरकी को बिल्कुल नहीं समझ पाए और फॉर्वड शॉट पर खड़े केएल राहुल ने थरंगा को कैच थमा दिया. 



इस शुरुआती विकेट के मिलने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे लेकिन इस दौरान कप्तान कोहली और राहुल ने जिस तरह से जश्न मनाया वह देखने लायक था. कोहली और राहुल के जश्न मनाने के इस स्टाइल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअस जश्न मनाने के इस अंदाज को डैब कहा जाता है. मैंनचेस्टर यूनाइटेड की और से खेलने वाले मशहुर फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोगवा इसी अंदाज में जश्न मानते हैं. 





 



श्रीलंकाई टीम दूसरे दिन के स्टंप्स तक 622 रनों के जवाब में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से दोनों विकेट अश्विन ने लिए हैं.