नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए खेल चुके लेग स्पिनर राहुल शर्मा इन दिनों काफी परेशान हैं. राहुल की परेशानी का कारण एक वीडियो है जिसको लेरक उन्हें डर है कि कहीं उनका करियर और लाइफ खत्म न जाए.


धमकियों से डरकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दर्द को बयां किया. राहुल ने लिखा, 'पैसों के लिए कुछ भी करते हैं, किसी की जिंदगी की अहमियत होती है. कोई अंजान शख्स मुझे ब्लैकमेल कर रहा है कि मेरा क्रिकेट करियर और जिंदगी खराब करने के लिए वीडियो अपलोड कर देगा धोखे से. कृपया भगवान मुझे इन जैसे लोगों से बचाए.'




आपको बता दें कि राहुल शर्मा पहले भी सुर्खियों में रहे हैं, साल 2012 में एक रेव पार्टी के दौरान उनपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा था. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से इनके क्रिकेट करियर पर ग्रहण सा लग गया.


इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इेलवन पंजाब और पुणे वारियर्स से खेलने वाले राहुल 2014 के बाद से छोटे फॉर्मेट में भी नहीं दिखे हैं. राहुल ने भारत के लिए 4 वनडे और दो टी 20 मुकाबले खेले हैं वनडे में जहां उनके नाम 6 विकेट दर्ज है वहीं टी 20 में 3 विकेट ले पाए थे. आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 2012 में वनडे मुकाबला खेला था.