आईपीएल के 12वें सीजन के शुरू होने के साथ ही रिकॉर्ड्स बनने और टूटने की शुरुआत भी हो चुकी है.  बीती रात मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए इस सीज़न के पहले मुकाबले में भी कई बड़े रिकॉर्ड टूटे और कई नए रिकॉर्ड्स बने. इस बीच दिल्ली के स्पिन गेंदबाज़ राहुल तेवतिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

दिल्ली के लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने रविवार रात हुए मुकाबले में 4 अहम कैच पकड़े. राहुल से पहले आईपीएल के इतिहास में किसी एक मैच में ये कारनामा तीन बार ही हो पाया है. और ये कारनामा किया है सचिन तेंदुलकर, डेविड वॉर्नर और जैक कालिस जैसे दिग्गजों ने. इस लिहाज से तेवतिया अपने अपने कैचों की वजह से वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए हैं.

तेवतिया ने पहला कैच ईशांत शर्मा की गेंद पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का पकड़ा. दूसरा कैच कीमो पॉल की गेंद पर उन्होंने कीरोन पोलार्ड का पकड़ा. तेवतिया के तीसरे शिकार बने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे क्रुणाल पांड्या. जबकि, चौथा कैच उन्होंने कगीसो रबाडा की गेंद पर शानदार फॉर्म दिखा रहे युवराज सिंह का लपका.

आपको बता दें कि कल रात हुए मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के आगे 214 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था. मुंबई की टीम को देखते हुए ये लक्ष्य मुमकिन ज़रूर लग रहा था, लेकिन अंत में जीत दिल्ली के पाले में गई.

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत ने सिर्फ 27 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और सात छक्के शामिल थे. इधर मुंबई की ओर से युवराज सिंह ने पहले मुकाबले में 35 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रन ज़रूर बनाए, लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं थे. अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत 37 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.