कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर उत्साहित हैं राहुल तेवतिया, टीम इंडिया में चयन के बाद कही ये बड़ी बात
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के बाद राहुल तेवतिया ने कहा कि वह विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को काफी उत्साहित हैं और वह इसके लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं कर सकते हैं.
![कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर उत्साहित हैं राहुल तेवतिया, टीम इंडिया में चयन के बाद कही ये बड़ी बात Rahul Tewatia excited to share dressing room with Virat Kohli, said this after selection in Team India कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर उत्साहित हैं राहुल तेवतिया, टीम इंडिया में चयन के बाद कही ये बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/21035713/tewtia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है. इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल तेवतिया को भी टीम में शामिल किया गया है. इन सभी को आईपीएल 2020 और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है. टीम इंडिया में चुने जाने के बाद आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को काफी उत्साहित हैं.
राहुल तेवतिया ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू कहा, "अभी तक मैं आईपीएल में विराट कोहली के खिलाफ खेला हूं. अब मैं उनके साथ खेलूंगा और ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा. मैं उनके और विश्व क्रिकेट के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने की इंतज़ार नहीं कर सकता हूं. मुझे उन सभी से सीखने और समझने के बारे में होगा कि वे कैसे खेल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं और सफल होते हैं."
आईपीएल 2020 में पांच गेंदो में जड़े थे पांच छक्के
गौरतलब है कि तेवतिया ने आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स को कई मौकों पर अकेले दम पर जीत दिलाई थी. तेवतिया ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में 255 रन और 10 विकेट अपने नाम किए थे. लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट उन्हें तब मिली थी, जब उन्होंने वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल की पांच गेंदो में पांच छक्के लगाए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.
यह भी पढ़ें-![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)