Rahul Tewatia In Vijay Hazare Trophy 2023: पिछले दिनों गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. हार्दिक पांड्या का जाना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन इस बीच गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, गुजरत टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है. विजय हजारे ट्रॉफी में राहुल तेवतिया तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, यह खिलाड़ी गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखा रहा है.
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं राहुल तेवतिया...
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में राहुल तेवतिया ने 70 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, इस मैच में राहुल तेवतिया ने बतौर गेंदबाज 10 ओवर में 53 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. राहुल तेवतिया ने दूसरे मुकाबले में 42 गेंदों पर नाबाद 80 रन बना डाले. जबकि गेंदबाजी में 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे मैच में राहुल तेवतिया ने 34 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए. इस तरह तीनों मैचों में राहुल तेवतिया नॉटआउट रहे.
बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी दिखाया दम...
विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे मैच में राहुल तेवतिया को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी में महज 4 गेंदें डाली और 1 खिलाड़ी को आउट किया. फिर पांचवें मैच में भी राहुल तेवतिया को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी में अपना हाथ दिखाया. इस मुकाबले में राहुल तेवतिया ने 7.4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके. बताते चलें कि आईपीएल में राहुल तेवतिया गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे पहले राहुल तेवतिया राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-