SRH Probable Playing 11:  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मैच 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले जानिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन. 


राहुल त्रिपाठी और एडन मार्क्रम करेंगे ओपनिंग !


सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी को 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं फ्रेंचाइजी ने एडन मार्क्रम के लिए 2.60 करोड़ रुपये खर्च किए. इस सीज़न में ये दोनों बल्लेबाज़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर कप्तान केन विलियमसन का खेलना तय है. विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी से पहले ही रिटेन किया था. 


ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर 


इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने मिडिल ऑर्डर को मज़बूत करने पर विशेष ध्यान दिया है. फ्रेंचाइजी के पास मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज़ है. इसके अलावा अब्दुल समद और  अभिषेक शर्मा भी मौजूद हैं. गेंदबाजी विभाग की बात करें तो रोमारियो स्टीफेर्ड, मार्को जेनसन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन जैसे दमदार खिलाड़ी हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो स्टीफेर्ड/मार्को जेनसन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन.


सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पूरी टीम-


खरीदे गए खिलाड़ी- निकोलस पूरन (10.75 करोड़ रुपये), वाशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़ रुपये), राहुल त्रिपाठी (8.50 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (4.20 करोड़ रुपये), टी नटराजन (4 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (6.50 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (4 करोड़ रुपये), फजल हक फारुकी (50 लाख रुपये), ग्लेन फिलिप्स (1.50 करोड़ रुपये), विष्णु विनोद (50 लाख रुपये), शशांक सिंह (20 लाख रुपये), सौरभ दुबे (20 लाख रुपये), रवि कुमार समर्थ (20 लाख रुपये), सीन एबोट (2.40 करोड़ रुपये), रोमारियो स्टीफेर्ड (7.75 करोड़ रुपये), मार्को जेनसन (4.20 करोड़ रुपये), एडन मार्क्रम (2.60 करोड़ रुपये), जगदीश सुचित (20 लाख रुपये), श्रेयस गोपाल (75 लाख रुपये), प्रियम गर्ग (20 लाख रुपये), केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये).


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: मयंक अग्रवाल और शिखर धवन करेंगे ओपनिंग, ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन


IPL 2022: 'बेबी डिविलियर्स' और टिम डेविड पर रहेंगी नजरें, ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन