Rahul Tripathi Career: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. वहीं, इस मैच में राहुल त्रिपाठी अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. बहरहाल, इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 2 रन से हराया था.
ऐसा रहा है राहुल त्रिपाठी का आईपीएल करियर
राहुल त्रिपाठी को चोटिल संजू सैमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. दरअसल, संजू सैमसन पहले टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं, संजू सैमसन को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा. बहरहाल, राहुल त्रिपाठी की बात करें तो इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर शानदार रहा है. राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल के 76 मैचों में 27.66 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल में राहुल त्रिपाठी की स्ट्राइक रेट 140.8 रही है. जबकि इस खिलाड़ी का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 93 रन है. राहुल त्रिपाठी ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन-
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, युजवेन्द्र चहल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-
पथूम निशंका. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ अशलंका, भानुका राजपक्षे, दाशुन शनाका (कप्तान), वनेंदू हसरंगा, चमिका करूणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, कसून रजिथा और दिलशान मधुशंका
ये भी पढ़ें-