विराट से हो रही है ‘विराट’ की टक्कर !
विराट से हो रही है ‘विराट’ की टक्कर !
नई दिल्लीः टीम इंडिया में आज कल एक नहीं बल्कि दो-दो विराट की धूम मची हुई है. विराट को विराट से टक्कर भी मिल रही है. लेकिन इस टक्कर से टीम इंडिया को ही फायदा हो रहा है.
दोनों को ही रन बनाना पसंद है. दोनों बल्लेबाज हर फॉर्मेट में सुपरहिट हैं. दोनों को गेंदबाजों की धुनाई में बड़ा मजा आता है.
एक का आक्रामक अंदाज है तो दूसरा बल्ले से आक्रमण करता है.
अब आपको मिलाते हैं टीम इंडिया के विराट बल्लेबाज से और विराट पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज का नाम है के एल राहुल.
राहुल को विराट कोई और नहीं दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबज क्रिस गेल मानते हैं. गेल ने कहा है कि राहुल ना सिर्फ विराट बन सकते हैं बल्कि आने वाले समय में वो विराट कोहली को चुनौती भी दे सकते हैं.
राहुल को लेकर गेल ने कहा – राहुल शानदार खिलाड़ी हैं और हर फॉर्मेट में रन बना रहे हैं. राहुल भविष्य के बड़े खिलाड़ियों में से होंगे. आने वाले समय में राहुल विराट कोहली को कड़ी टक्कर देंगे. वो बहुत मेहनत करते हैं और अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं.
गेल की बातों को वजन देता है राहुल का मौजूदा फॉर्म. राहुल ने हाल के दिनों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. इस साल टेस्ट में राहुल ने 3 मैच में 78.6 की औसत से 236 रन जोड़े. वहीं विराट ने इस साल खेले 4 मैच में 62.7 की औसत से 251 रन बनाए. राहुल और विराट दोनों ने 1-1 शतक लगाया. लेकिन राहुल ने इसके अलावा एक अर्धशतकीय पारी भी खेली.
वहीं वनडे में तो राहुल ने टीम इंडिया के हर बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है. राहुल ने इस साल अब तक खेले 3 वनडे में 196 की धमाकेदार औसत से रन बनाए हैं. अपने डेब्यू मैच में राहुल ने शतक भी लगाया. वहीं विराट ने इस साल खेले 5 वनडे में 76.2 की औसत से 381 रन बनाए. विराट ने 2 शतक भी लगाए.
टी20 में भी राहुल ने इस साल 5 मैच में 89.5 की शानदार औसत से 179 रन जोड़े हैं और एक शतकीय पारी भी खेली है. वहीं विराट ने इस साल खेले 15 टी20 मैच में 106 की औसत से 641 रन बनाए हैं.
साफ है कि हर फॉर्मेट में विराट के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं केएल राहुल और सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि दूसरे मामलों में भी राहुल बिलकुल विराट के नक्श-ए-कदम पर हैं.
फिट हैं तो हिट हैं
जिस तरह से विराट कोहली अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं ठीक वैसे ही राहुल भी अपने आप को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. दोनों ही खिलाड़ी जिम में घंटो वक्त बिताते हैं और वर्कआउट करते हैं.
दोनों को टैटू पसंद है
स्टाइल के मामले में भी राहुल और विराट एक जैसे ही हैं. विराट कोहली को टैटू पसंद है. कुछ इसी तरह से राहुल ने भी अपनी बाएं हाथ पर टैटू बनवाया है. दोनों ही खिलाड़ी टैटू के शौकिन हैं.
यहां तक की लुक में भी विराट और राहुल बहुत हद तक एक दूसरे से मिलते हैं और अब तो मैदान पर भी दोनों के खेल की तुलना शुरू हो चुकी है. वैसे टीम इंडिया के लिए विराट की ये डबल जोड़ी अच्छी खबर ही है क्योंकि जब बात जीत और टीम की कामयाबी की हो तो एक से भले दो हमेशा होते हैं.