कोलकाता: कोलकाता में हो रही जोरदार बारिश के कारण दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस नहीं कर पा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. 



कोलकाता में सोमवार से ही बारिश हो रही है, जिसके कारण सही समय से पिच को मैच के लिए तैयार कर पाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. सोमवार को बारिश के कारण पिच को ढक कर रखा गया था और मंगलवार को भी पिच इसी तरह ढकी हुई है. इस कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम इंडोर में मौजूद सुविधाओं के साथ अभ्यास कर रही है. 



मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में कोलकाता में भारी बरिश के आसार है. ईस्ट जोन के क्यूरेटर आशीष भौमिक ने कहा था कि अगर इस प्रकार का मौसम बना रहा था गेंद की रफ्तार काफी धीमी होगी. 



ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच के लिए बारिश से बचने की तैयारियों पर नजर रखी जा रही है, क्योंकि अक्टूबर 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच बारिश के कारण ही शुरू भी नहीं हो पाया था और उसे रद्द करना पड़ा था.



बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को स्टेडियम के कर्मचारियों की ओर से किए जा रहे काम का जायजा लिया. कुछ दिनों पहले ही गांगुली ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा था कि बारिश के कारण गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. 



आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है.