नई दिल्ली/बेंगलुरू: बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी ऐतिहासिक टेस्ट में बारिश बाधा बन गई है. दूसरे सेशन के बाद तीसरे सेशन में भी बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा है.


खेल रोके जाने के वक्त भारतीय ओपनर मुरली विजय अपने शतक से महज़ एक रन दूर हैं. जबकि भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 264 रन बना लिए हैं. मुरली विजय(99 रन) के साथ इस समय लोकेश राहुल 44 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.


इससे पहले दूसरे सेशन में भी अचानक हुई बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया था. उस समय भारत एक विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर खेल रहा था। बारिश की बाधा की वजह से मध्य में ही चाय का समय घोषित किया गया. इसके बाद बारिश रुकने पर तीसरे सेशन में एक बार फिर से दोनों टीमें मैदान पर उतरी. लेकिन चार ओवरों का खेल भी पूरा नहीं हुआ कि एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई.


इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी. पहले सत्र की समाप्ति तक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (107) की शतकीय पारी के दम पर 158 रन बना लिए थे। धवन भारतीय टीम के लिए पहली पारी के पहले सत्र में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं।


इसके बाद, दूसरे सत्र में टीम के खाते में 10 रन और जुड़े थे कि यामिम अहमदजाई ने मोहम्मद नबी के हाथों धवन को कैच आउट करा भारतीय टीम का पहला विकेट गिराया। धवन ने अपनी पारी में 96 गेंदों का सामना कर 19 चौके और तीन छक्के लगाए।


धवन के आउट होने के बाद विजय ने राहुल के साथ मोर्चा संभाला हुआ है और दोनों बल्लेबाज़ बारिश शुरू होने तक 96 रन जोड़कर खेल रहे हैं.