नई दिल्ली: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने टीम में वापसी के लिए कमर कस लिया है. रैना लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. रैना को उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ के उन्हें टी-20 टीम में जगह मिल जाएगी.


एक इंटरव्यू के दौरान रैना ने बताया कि भारतीय टीम में वापसी करने के लिए आपको कड़ी मेंहनत और शानदार प्रर्दशन करने की जरुरत होती है. टीम में वापसी के लिए रैना ने युवराज सिंह और आशीष नेहरा को अपने लिए प्ररेणा बताया.


रैना ने कहा युवी और नेहरा ने टीम में वापसी कर दिखा दिया कि अगर आप लगातार मेहनत और अपने प्रर्दशन में सुधार करते हैं तो आपको एक ना एक दिन टीम में जगह जरुर मिलेगी. उन्होंने कहा टीम इंडिया में मुझे अपनी वापसी का जुनून युवराज सिंह और आशीष नेहरा को देखकर मिला है.


आपको बता दें कि रैना साल 2015 से भारतीय टेस्ट और वनडे में टीम शामिल नहीं किए गए हैं. आखिरी बार रैना इसी साल फरवरी में टीम इंडिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में नजर आए थे.