India-A vs New Zealand-A: भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर चेन्नई में खेला जाएगा. इस सीरीज में युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा मौका दिया गया है. वहीं, संजू सैमसन इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है. भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच सीरीज का दूसरा मैच 25 सितंबर जबकि तीसरा वनडे 27 सितंबर को खेला जाएगा.


राज अंगद बावा को मिला


गौरतलब है कि राज अंगद बावा मीडियम पेस बॉलिंग के अलावा मिडिल ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज हैं. साथ ही यह खिलाड़ी अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. इसके अलावा वह चंडीगढ़ के लिए केवल दो रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति टीम हार्दिक पांड्या के बैक-अप तौर पर राज अंगद बावा को तैयार करना चाहती है. दरअसल, विजय शंकर और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर पिछले लंबे वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस वजह से अब भारतीय चयनकर्ता अब राज अंगद बावा को आजमाना चाहते हैं.


भारतीय टीम को तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर की तलाश


दरअसल, भारतीय टीम के पास अक्षर पटेल, रवि अश्विन जैसे बहुत सारे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर विकल्प हैं, लेकिन अच्छे निचले मध्य क्रम वाले तेज गेंदबाजों की तलाश है. ऐसे में भारतीय चयनकर्ता राज अंगद बावा को आजमाना चाहते हैं. बहरहाल, भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए सीरीज में अगर राज अंगद बावा चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब होते हैं तो इस खिलाड़ी को सीनियर लेवल पर मौका मिल सकता है.


ये भी पढ़ें-


Mumbai Indians New Coach: मुंबई इंडियंस के नए कोच पर महेला जयवर्धने का बड़ा बयान, कहा- वह चीजों को अलग तरह से सोचते हैं


T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिलने के बाद गुमसुम नजर आए सरफराज अहमद, फोटो वायरल