Who Is Raj Limbani: टीम इंडिया अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारत ने नेपाल को महज 7.1 ओवर में 10 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो राज लिंबानी रहे. राज लिंबानी ने 9.1 ओवर में 13 रन देकर नेपाल के 7 बल्लेबाजों को आउट किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल टीम 22.1 ओवर में 52 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया 7.1 ओवर में 57 रन बनाकर सेमीफाइनल में पहुंच गई. बहरहाल, नेपाल के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद राज लिंबानी ट्रेंड कर रहे हैं. नेपाल के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी के बाद राज लिंबानी को भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह मिल गई है.


राज लिंबानी बड़ौदा से है तालुक्क


राज लिंबानी गुजरात के बड़ौदा से तालुक्क रखते हैं. इस गेंदबाज की उम्र 18 साल है, राज लिंबानी तकरीबन 120 से ज्यादा की स्पीड से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं. साथ ही अपनी इनस्विंगर बॉल से बल्लेबाजों के लिए बड़े चैंलेज होते हैं. नेपाल के बल्लेबाजों के पास राज लिंबानी की गेंदों का कोई जवाब नहीं था. राज लिंबानी की गेंदों पर नेपाली बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख करते रहे.






अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में बनाई जगह...


इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ राज लिंबानी ने 3 विकेट लिए थे. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ राज लिंबानी को कोई कामयाबी नहीं मिली थी. लेकिन नेपाल के खिलाफ अच्छी वापसी की. अंडर-19 एशिया कप के 3 मैचों में राज लिंबानी 10 विकेट ले चुके हैं. साथ ही राज लिंबानी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है. अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन 19 जनवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक साउथ अफ्रीका में होना है.


ये भी पढ़ें-


'ABCD बहुत मिल जाएंगे, युवी जैसा...; सहवाग ने कुछ यूं किया युवराज सिंह को बर्थडे विश


T20 World Cup टीम में ईशान किशन की जगह क्यों जितेश शर्मा को मिलना चाहिए मौका? इरफान पठान ने बताई वजह