रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान ही दिशांत याग्निक ने क्रिकेट से लिया संन्यास
राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज दिशांत याग्निक ने 15 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेटिंग करियर को अलविदा कह दिया है. दिशांत मौजूदा रणजी ट्रॉफी सत्र में झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान ही यह फैसला लिया.
![रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान ही दिशांत याग्निक ने क्रिकेट से लिया संन्यास rajasthan keeper dishant yagnik to retire after jharkhand match रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान ही दिशांत याग्निक ने क्रिकेट से लिया संन्यास](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/10/j6Yn3Cmd7y.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज दिशांत याग्निक ने 15 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेटिंग करियर को अलविदा कह दिया है. दिशांत मौजूदा रणजी ट्रॉफी सत्र में झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान ही यह फैसला लिया.
क्रिकेट से संन्यास के फैसले को लेकर स्पोर्ट्स्टार के साथ बातचीत के दौरान दिशांत ने बताया कि वे जम्मु और कश्मिर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान ही चयनकर्ताओं से बात की थी कि वे संन्यास लेना चाहते हैं. संन्यास के बाद दिशांत अब कोचिंग में हाथ आजमाएंगे.
दिशांत ने कहा, 'मैं 34 साल का हो गया हूं. मेरे पास अब खेलने के लिए कोई मोटिवेशन नहीं है. मैं अब इस उम्र में नहीं खेल सकता अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए.'
दिशांत साल 2011 से 2014 तक आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं. साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिशांत 46 फर्स्ट क्लास मैच, 41 लिस्ट ए जबकि 56 टी-20 मैच खेले हैं.
दिशांत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25.42 की औसत से 1627 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल है. लिस्ट ए मैच में 25.54 की औसत से दिशांत ने 945 रन बनाए जबकि टी-20 मैचों में 18.91 की औसत से 662 रन बनाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)