(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर रोहित-कोहली से अलग है जोस बटलर की राय, बोले- इससे ऑलराउंडर को कोई खतरा...
Rohit Sharma: आईपीएल 2023 सीजन में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लागू किया. वहीं, आईपीएल 2024 के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का विरोध किया था.
Jos Buttler On Impact Player Rule: आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर खूब सवाल उठे. दरअसल, इस नियम के तहत टीमें अपने प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ियों के साथ फेरबदल कर सकती है. उदाहरण के तौर पर मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा डेवाल्ड ब्रेविस हैं, इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी की, लेकिन जब मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी आएगी तो डेवाल्ड ब्रेविस की जगह किसी गेंदबाद से गेंदबाजी करवाई जा सकती है. यह नियम हमेशा सवालों के घेरे में रहा. खासकर, इम्पैक्ट प्लेयर रूल के बारे में कहा गया कि यह ऑलराउंडर्स की अहमियत को कम कर रहा है.
'किसी भी टीम के लिए ऑलराउंडर्स जरूरी है, लग्जरी नहीं...'
अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर बयान दिया है. जोस बटलर का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल से ऑलराउंडर्स की अहमियत कम नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि किसी भी टीम के लिए ऑलराउंडर्स जरूरी है, लेकिन लग्जरी नहीं है. इम्पैक्ट प्लेयर रूल आपको अपने किसी 5 प्लेयर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने की इजाजत देता है. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लागू किया. वहीं, आईपीएल 2024 के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का विरोध किया था.
'क्रिकेट के खेल में ऑलराउंडर्स का महत्व काफी ज्यादा'
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में जोस बटलर ने कहा मैं जानता हूं बहुत सारे लोगों का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल ने ऑलराउंडर्स की अहमियत को कम कर दिया है, लेकिन मेरा मानना है कि अब भी ऑलराउंडर्स किसी भी टीम के लिए अहम भूमिका अदा करते हैं. ऑलराउंडर्स आपकी टीम को संतुलन प्रदान करते हैं, इम्पैक्ट प्लेयर रूल से पहले भी काफी खिलाड़ी थे, जो बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना योगदान देना चाहते थे. हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं कि क्रिकेट के खेल में ऑलराउंडर्स का महत्व काफी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें-