IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ीं, स्टोक्स की जगह टीम में शामिल हुए खिलाड़ी का खेलना संदिग्ध
रासी वान डर डुसेन को राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स की जगह अपनी टीम में शामिल किया था. स्टोक्स उंगली में फ्रेक्चर के बाद आईपीएल 2021 से बाहर हो गए थे.
दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसेन का इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में हिस्सा लेना मुश्किल माना जा रहा है. दरअसल, डुसेन के अभी तक अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) नहीं मिला है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रासी वान डर डुसेन को राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स की जगह अपनी टीम में शामिल किया था. स्टोक्स उंगली में फ्रेक्चर के बाद आईपीएल 2021 से बाहर हो गए थे.
रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल के वान डर डुसेन को अज्ञात चोट के कारण एनओसी नहीं मिली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वान डर डुसेन को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिला है जो अभी कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है.
दिलचस्प बात यह है कि वान डर डुसेन पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले चोटिल होने के बाद अब पूरी तरह से फिट हो गये थे. उन्होंने 16 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ चौथे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 36 गेंदों पर 52 रन बनाये थे.
इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को अपनी टीम में शामिल किया है. लिविंगस्टोन बायो बबल संबंधी दिक्कतों के कारण टूर्नामेंट से हट गये थे.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने भी कोहनी में चोट के कारण आईपीएल 2021 में नहीं खेलने का फैसला लिया था. ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों के न होने से टीम की बेंच स्ट्रेंथ काफी कमज़ोर दिख रही है.