RR vs DC: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को हराया, मॉरिस रहे जीत के हीरो
RR vs DC: क्रिस मॉरिस ने 18 गेंदो में नाबाद 36 रन बनाकर राजस्थान को हारी हुई बाजी जिता दी. हालांकि, इससे पहले डेविड मिलर ने भी 43 गेंदो में 62 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
RR vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के सातवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में 42 रनों पर पांच विकेट खोने वाली राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.
राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर. मिलर ने पहले 43 गेंदो में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े. वहीं मॉरिस ने अंत में 18 गेंदो में चार छक्कों की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए.
बेहद खराब रही थी राजस्थान की शुरुआत
इससे पहले दिल्ली से मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही थी. सलामी बल्लेबाज़ मनन वोहरा 09 और जोस बटलर 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इन दोनों को क्रिस वोक्स ने चलता किया.
इसके बाद कप्तान संजू सैमसन चार रनों पर पवेलियन लौट गए. उन्हें रबाडा ने स्लिप में कैच आउट कराया. इसके बाद शिवम दुबे भी दो रन बनाकर आउट हो गए. 36 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद रियान पराग भी दो रन बनाकर आउट हो गए.
42 रनों पर पांच विकेट गिर जाने के बाद डेविड मिलर ने दिल्ली के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. उन्होंने 43 गेंदो में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े.
16वें ओवर में मिलर भी आउट हो गए. इसके बाद क्रिस मॉरिस ने मोर्चा संभाला और अकेले अपनी टीम को जीत दिला दी. मॉरिस ने 18 गेंदो में चार छक्कों की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए.
वहीं दिल्ली के लिए आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं क्रिस मॉरिस और कगीसो रबाडा को दो-दो सफलता मिली. वोक्स ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च किए. उन्होंने राजस्थान के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया था.
दिल्ली ने बनाए 147 रन
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ आज 02 और 09 रन बनाकर आउट हो गए. इन दोनों के जयदेव उनादकट ने पवेलियन भेजा.
इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी आठ रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भी उनादकट ने अपना शिकार बनाया. पावर प्ले में ही दिल्ली ने 36 रनों पर अपने तीन विकेट गवां दिए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस भी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए.
37 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बावजूद कप्तान ऋषभ पंत ने अटैकिंग क्रिकेट खेलना जारी रखा. उन्होंने 11वें ओवर में राहुल तेवतिया पर 20 रन जड़े. पंत 32 गेंदो में 9 चौके लगाकर 51 रनों पर आउट हुए. उन्हें रियान पराग ने रन आउट किया.
वहीं डेब्यू मैन ललित यादव ने 24 गेंदो में तीन चौको की मदद से 20 रन बनाए. इसके अलावा टॉम कर्रन ने 16 गेंदो में 21 और क्रिस वोक्स ने 11 गेंदो में नाबाद 15 रन बनाए. साथ ही अश्विन ने चार गेंदो में सात और रबाडा ने चार गेंदो में नाबाद 9 रन बनाए.
राजस्थान के लिए जयदेव उनादकट ने कमाल की गेंदबाजी. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं क्रिस मॉरिस को एक सफलता मिली.