IPL 2024: RCB को हराकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, बतौर कप्तान क्या है संजू सैमसन की कामयाबी का राज?
RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत के खूब चर्चे हैं. खासकर, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी की तारीफ हो रही है.
![IPL 2024: RCB को हराकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, बतौर कप्तान क्या है संजू सैमसन की कामयाबी का राज? Rajasthan Royals Captain Sanju Samson Success Mantra RCB vs RCB Match IPL 2024 Latest Sports News IPL 2024: RCB को हराकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, बतौर कप्तान क्या है संजू सैमसन की कामयाबी का राज?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/56c4d6b7f20b5a5c6e70862e3e98c1881716439356697428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanju Samson Captaincy: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को एलिमिनेटर में हराया. इस जीत के बाद संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स क्वॉलीफायर-2 में पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स के सामने क्वॉलीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद होगी. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत के खूब चर्चे हैं. खासकर, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी की तारीफ हो रही है. क्रिकेट दिग्गज समेत फैंस का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स की कामयाबी में संजू सैमसन का बड़ा हाथ है.
राजस्थान रॉयल्स की कामयाबी में संजू सैमसन का कितना बड़ा योगदान?
लोकिन संजू सैमसन की कप्तानी में क्या खास है? इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कप्तान के तौर पर बाकियों से कैसे अलग खुद को साबित किया? क्रिकेट के जानकार कहते हैं कि संजू सैमसन पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह बेहद कूल हैं, जिससे इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए मुश्किल हालात में सही फैसला लेना आसान हो जाता है. खासकर, जिस तरह अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हैं, वह वाकई काबिलेतारीफ है. संजू सैमसन की सटीक रणनीति ने राजस्थान रॉयल्स का काम आसान बना दिया. नतीजतन, राजस्थान रॉयल्स लगातार हार के बावजूद एलिमिनेटर जीतने में कामयाब रही.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स
बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 4 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. दरअसल, इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच बारिश भेंट चढ़ गया था. लिहाजा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराना राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने बड़े मौके पर अपना दम दिखाया.
ये भी पढ़ें-
'अबकी बार, 17वीं बार', दिल के अरमां आंसुओं में बह गए... RCB की हार के बाद आई मीम्स की बाढ़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)