PBKS vs RR Playing XI: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों टीमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला में आमने-सामने है. वहीं, इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा है. दरअसल, इस मैच में हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. यानि, इस मैच में हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.


पंजाब किंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स 13-13 मुकाबले खेल चुके हैं. दोनों टीमों को 6-6 मैचों में जीत मिली है, जबकि दोनों टीमें 7-7 मुकाबले हार चुकी हैं. इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स छठे नंबर पर है. जबकि पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर काबिज है. हालांकि, दोनों टीमों के 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स से ऊपर है.


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-


यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-


शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह


टॉस के बाद दोनों कप्तानों ने क्या कहा?


टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. खासकर, यह टूर्नामेंट जहां खड़ा है, मुझे लगता है कि पहले गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प होगा. फिलहाल, हमारी टीम को जीत की दरकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मैच में रवि अश्विन नहीं खेल रहे हैं. वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि यह हमारा आखिरी मैच है, मुझे उम्मीद है कि ओस का असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि चूंकि ओस का असर नहीं होगा, इसलिए मेरा मानना है कि आप पहले बल्लेबाजी करें या फिर बाद में... इसका बहुत ज्यादा असर नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ शतक के बाद दिखा कोहली का रोमांटिक अंदाज, वीडियो कॉल पर अनुष्का से की बात