RR vs DC: ऋषभ पंत के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती; जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट
IPL 2024: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
![RR vs DC: ऋषभ पंत के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती; जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट Rajasthan Royals Delhi Capitals RR vs DC Playing XI & Pitch Report IPL 2024 Latest Sports News RR vs DC: ऋषभ पंत के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती; जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/d9b25a7c15767e98aa3abbcf552efe251711591713380428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RR vs DC Playing XI & Pitch Report: आज आईपीएल ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, दोनों जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होगी. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा, ऋषभ पंत की टीम को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.
लेकिन इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरेगी? बहरहाल, हम जानेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट के बारे में.
सवाई मानसिंह की पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज?
इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने हुई थी. उस मैच में संजू सैमसन की टीम को 20 रनों से जीत मिली थी. संजू सैमसन ने 82 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. इस पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजी आसान रहती है, बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं. लेकिन साथ ही पिच से स्पिनर्स को मदद मिलती है. राजस्थान रॉयल्स के पास स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास कुलदीप यादव और अक्षर पटेल होंगे, लिहाजा दोनों टीमों के बल्लेबाजों की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल/नंद्रे बर्गर, आर अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार/कुमार कुशाग्र, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: हैदराबाद की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव, जानें किस नंबर पर आपकी फेवरेट टीम
MI vs SRH: हैदराबाद की जीत पर पैट कमिंस की प्रतिक्रिया, पढ़ें किसे दिया क्रेडिट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)